फिरोजाबाद
दरोगा के आतंक से व्यापारी परेशान,
व्यापार मंडल ने दारोगा के खिलाफ दिया धरना, ज्ञापन देकर 72 घंटे में हटाने का पुलिस प्रशासन को दिया अल्टीमेटम,
72 घंटे में दरोगा के खिलाफ कार्रवाई न होने पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की व्यापार मंडल ने दी चेतावनी,
पुलिस प्रशासन की लगातार फ़जीहत करा रहा है दरोगा,
आए दिन लोगों से अभद्रता करने वाले दरोगा पर मेहरबान है जिम्मेदार ,
व्यापारियों एवं आम लोगों से निरंतर अभद्रता कर रहा है बेलगाम दारोगा,
नान रोटी का ठेला लगाने वाले व्यापारी दीपक गुप्ता के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट एवं गला दबाने का दरोगा पर है आरोप,
कुछ दिन पूर्व भी एक दुकान संचालक पर शराब पिलाने का आरोप लगाकर महीनादारी ना देने पर दारोगा ने की थी गाली गलौज,
एक वृद्ध महिला से भी बाइक थाने में पकड़े जाने पर पांच हजार रुपए लेने का दरोगा पर लगा है आरोप,
थाना उत्तर क्षेत्र की चौकी गांधी पार्क का इंचार्ज है दरोगा भगत सिंह सहलोत।
